पति ने पत्नी के प्रेमी के भाई का किया अपहरण, जानें पूरा मामला
![]() |
प्रतीकात्मक चित्र |
आजमगढ़ : एक विवाहिता से उसका प्रेमी फोन पर बात करता था। पति ने बात करने से रोका लेकिन विवाहिता ने उसकी बात नहीं मानी तो पति ने सोमवार को प्रेमी के भाई का अपहरण कर लिया। उसे फैजाबाद रोड स्थित एक भवन में रखा था। सूचना पाकर पहुुंची पुलिस उसे छुड़ाकर ले आई।
जौनपुर के शाहगंज थाना क्षेत्र निवासी विवाहिता का आजमगढ़ जनपद के एक युवक से काफी दिनों से प्रेम था। दोनों में प्रेम प्रसंग की जानकारी जब विवाहिता के पति व ससुराल वालों को हुई तो प्रेमी युवक के परिजनों के साथ कई बार पंचायत की गई। जिसमें व्यवहार में सुधार की बात को लेकर प्रेमी के परिजनों ने आश्वासन दिया था। पंचायत के बावजूद प्रेमी के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। रविवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास प्रेमी युवक के भाई को देख विवाहिता के पति व उनके साथियों ने ऑटो में बैठकर अपहरण कर उसको अपने साथ लेकर चले गए। भाई के अगवा होने की जानकारी प्रेमी ने पुलिस को दी। पुलिस ने नगर के फैजाबाद रोड स्थित एक भवन से युवक केे छुड़ाया। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने बताया की अपहरण का मामला संज्ञान में आते ही सक्रिय पुलिस बल ने अपहृत युवक को बरामद कर लिया है।
No comments