आजमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 22 अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट
आजमगढ़ : एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में भौतिक व आर्थिक लाभ के लिए गिरोह बनाकर समाज में भय व्याप्त करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई। पुलिस ने जिले के 3 थानों पर कुल 22 अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही की है।
शहर कोतवाली पुलिस ने जौनपुर जिले के मोहम्मद सुफियान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मकदुमपुर थाना खुटहन, जावेद खान पुत्र अहमद अली निवासी मदारपुर थाना सरपतहां, अब्दुल रहमान पुत्र लियाकत अली निवासी पटैला थाना खुटहन, जावेद उर्फ मु. समीर पुत्र मोहम्मद सुभान उर्फ मोहम्मद सुबहान निवासी पटैला थाना खुटहन, असहद पुत्र महबुल्लाह निवासी सदरूद्दीन थाना बक्सा, मतिउर्रहमान उर्फ शेख खान पुत्र अब्दुल मतीन निवासी धनिया मऊ थाना बक्सा, सोनू उर्फ फैसल पुत्र महाबुल्ला निवासी सदरूद्दीन रन्नौ थाना बक्सा, याहिया खान उर्फ मंगल पुत्र इकबाल निवासी बख्खोपुर थाना बदलापुर, महाबुल्ला पुत्र रिजूल निवासी सदरूद्दीन थाना बक्सा, हाफिजुर्रहमान पुत्र अब्दुल मतीन निवासी धनिया मऊ थाना बक्सा के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की है। इस गिरोह द्वारा मुर्गों से भरी हुई गाड़ी को रुकवाकर मुर्गा सहित (कीमत लगभग एक लाख पचास हजार) दो मोबाईल लूट लिया गया था।
सरायमीर थाना पुलिस ने उमर पुत्र शमशाद व आफताब अहमद पुत्र स्व0 शमसुद्दीन निवासी संजरपुर थाना सरायमीर, राजन राम पुत्र राजेंद्र निवासी महादेवा पारा थाना मेहनगर, अजय चौहान उर्फ पप्पू पुत्र रेखई चौहान निवासी गेलवारा थाना सिधारी, प्रदीप सैनी पुत्र दिनेश सैनी निवासी जाफरपुर थाना सिधारी, वीरेंद्र पासी पुत्र बैजनाथ निवासी गंजोर थाना मेंहनगर के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की है। उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा गैंग बनाकर शराब कारोबारी से लूट करना, चोरी, मारपीट तथा पुलिस टीम पर फायरिंग करने जैसे अपराध शामिल है।
रानी की सराय थाना पुलिस ने 6 अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की है। जनपद बिजनौर के अनीस पुत्र यासीन निवासी ग्राम भोगनवाला (फरीदपुर) थाना कोतवाली नगर एक अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है। इसका एक संगठित गिरोह है तथा यह उस गैंग का लीडर है। इस गैंग के सक्रिय सदस्य मो0 जीशान पुत्र मो0 हनीफ निवासी ग्राम हरिसिह का भोगला थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर, नफीस पुत्र यामीन निवासी ग्राम शादीपुर डल्ला थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर, जीशान पुत्र नसीम, नाजिम पुत्र यामीन व यामीन पुत्र स्व0 नजीर अहमद निवासी ग्राम पाड़ला थाना कीरतपुर जनपद बिजनौर है। इस गैंग द्वारा मारपीट चोरी नकबजनी लूट जैसे अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।
No comments