सांसद ने फिल्म शूटिंग के साथ ही सुनी फरियाद, जिले के विकास को लेकर निरहुआ ने कही ये बात
आजमगढ़ : सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने बुधवार को भँवरनाथ मंदिर के पास शूटिंग के दौरान जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जनता अपना वादा मई से निभा रहा है, अब हमारी बारी है अपना किया हुआ वादा पूरा करने की। सांसद निरहुआ जिले में शूटिंग के लिए 10 दिन तक रुकेंगे।
जिला मुख्यालय के समीप किशुनदासपुर गांव में दिनेश लाल यादव निरहुआ फिल्म की शूटिंग कर रहे है। शूटिंग स्थल पर ही उनका पूरा कार्यालय भी चल रहा है, जहां वे जनता की समस्याओं का निस्तारण भी कर रहे हैं। इसके लिए लोग पहुंच रहे हैं। दिनेश लाल यादव टाइम निकालकर जनता की समस्याओं को सुनने के साथ ही उनका निस्तारण भी कर रहे हैं। निरहुआ ने कहा, "सीएम योगी ने कहा था कि आजमगढ़ में ही फिल्म शूटिंग करिए। इसलिए यही पर फिल्म शूटिंग कर रहे हैं। जनता मिलने आ रही है, तो जनसुनवाई भी कर रहे हैं। शीतकालीन सत्र शुरू होने में 3 महीने बाकी हैं। अब इन 3 महीने हम जनता के बीच ही रहेंगे। इन्हीं 3 महीने में चार फिल्म और 3 वेब सीरीज पर भी काम करेंगे। इनमें आजमगढ़, वाराणसी के साथ पूर्वांचल के कलाकारों को काम मिलेगा।"
निरहुआ ने कहा, गोरखपुर वाया आजमगढ़ से वाराणसी रेलमार्ग के लिए जो हमने कहा था, उसे रेलमंत्री ने पूरा कर दिया है और काम शुरू हो गया है। इसके साथ ही जिले के जर्जर रेलवे स्टेशन को और अधिक आधुनिक बनाया जाएगा। आजमगढ़ एयरपोर्ट बहुत जल्द शुरू हो जाएगा। यह एयरपोर्ट प्रदेश का पांचवा ऐसा एयरपोर्ट होगा जो इंटरनेशनल एयरपोर्ट होने जा रहा है, यह आजमगढ़ के लिए बड़ी सौगात है। इसका फायदा आजमगढ़ के कारोबार, एजुकेशन और मेडिकल सेक्टर को मिलेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आजमगढ़ को रिंग रोड का तोहफा दिया है। रिंग रोड के बन जाने से जाम की समस्या से निजात मिलेगा। इसके साथ ही बेलइसा के फ्लाई ओवर को डबल कराया जाएगा। इसका बजट स्वीकृत हो गया है। आजमगढ़ के विकास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर है। आजमगढ़ के लिए जो भी कुछ मांगा सब स्वीकार हो गया।"
सांसद निरहुआ ने शहर से सटे एकरामपुर गांव पहुंच कर पिछले दिनों सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों के मृत होने पर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की और किसान दुर्घटना बीमा निधि व विवेकाधीन कोष से मदद की बात कही। वहीं गांव में ही एक अन्य परिवार में पहुंच कर लोगों से मुलाकात की और तमाम समस्याओं के बारे में बात की।
No comments