चोरी की घटना का पर्दाफाश : ट्रैक्टर-ट्रॉली, 4 मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा के साथ दो गिरफ्तार
आजमगढ़ : गम्भीरपुर थाना पुलिस ने हल्की मुठभेड़ में दो चोरों को गिरफ्तार किया है। दो दिन पूर्व स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित ईंट भट्टे से एक ट्रैक्टर व ट्रॉली चोरी किये थे। इस संबंध में पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी थी। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक कट्टा, ट्रैक्टर व ट्रॉली तथा 4 मोटरसाइकिल बरामद किया है।
आज रविवार को थानाध्यक्ष रामप्रसाद बिन्द टीम के साथ गोमाडीह तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गोसाई की बजार की तरफ से एक मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस पर फायर कर दिया। मोटरसाइकिल चालक तेजी से मोटरसाइकिल को मोड़ कर पुनः बजार की तरफ भागना चाहा लेकिन मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर वहीं गिर गयी। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों अनिल यादव उर्फ मेटी निवासी सरायभादी थाना तरवां व अजीत राय उर्फ अतुल निवासी अमौड़ा थाना गम्भीरपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अनिल के पास से एक कट्टा व एक कारतूस तथा अजीत राय के पास से दो जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि गाड़ी चोरी करके उसको बेच कर जीवन यापन करते है। 1 सितम्बर की रात्रि को अमौड़ा में कलीम के ईंट भट्टे से एक ट्रैक्टर व ट्रॉली चोरी किये थे, जिसको उबारपुर में भट्टे के पास झाड़ी में छिपाकर रखे है। चोरी की 3 मोटरसाइकिल भी वही पर छिपा कर रखे है। अभियुक्तों की निशानदेही पर उबारपुर भट्टे का पास से चोरी किये गये एक ट्रैक्टर व ट्रॉली तथा 4 मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। अनिल यादव के खिलाफ गैगेस्टर एक्ट समेत आधा दर्ज़न मुकदमे दर्ज हैं।
No comments