Breaking Reports

मंदुरी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाए जाने के विरोध में सपा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, बताया-किसानों के लिए संकट



आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमण्डल निवर्तमान जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मंदुरी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाए जाने के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। मांग की गयी कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में 7 गांव के किसानों की जमीन, आबादी, मकान एवं दुकान के अधिग्रहण से लोगों के बेघर होने का खतरा है। इसलिए प्रशासन को दूसरी जगह पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाए जाने के लिए जमीन अधिग्रहण करना चाहिए। मौजूदा जगह पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट मनाया जाना संभव नहीं है।

प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि आज़मगढ़ एयरपोर्ट के विस्तार की प्रक्रिया से करीब सात गाँवों बल्देव मन्दुरी, गदनपुर हिच्छनपट्टी, सौरा, साती, कन्धरापुर, मधुबन और कुआदेवचन्दपट्टी गांव के किसानों की कुल 670 एकड़ जमीन ली जाएगी। जिससे ग्रामवासियों की ज़मीन-दुकान, रोज़ी-रोज़गार प्रभावित होने का संकट खड़ा हो गया है। हम विकास के प्रबल समर्थक हैं, मगर ऐसे कृषि योग्य क्षेत्र में ऐसी परियोजनाएं विकसित करना ठीक नहीं है। इससे आबादी प्रभावित होती है। क्षेत्र के अधिकांश लोगों की जीविकोपार्जन का प्रमुख जरिया कृषि ही है। अगर ये ही उन से छीन ली जाएगी, तो वो क्या करेंगे? सुरक्षा की दृष्टि से भी हवाई अड्डे आबादी से दूर बनाए जाने चाहिए, आज़मगढ़ के ऐसे क्षेत्र जो आबादी से दूर हों उन्हें चिह्नित करके हवाई अड्डा का निर्माण हो। क्षेत्र का विकास अत्यंत आवश्यक है, मगर हमारे लिए स्थानीय क्षेत्रवासियों का हित ही सर्वोपरि है। ऐसा विकास किस काम का जो स्थानीय लोगों के विनाश का कारण बने?

प्रतिनिधिमण्डल में  निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष हवलदार यादव निजामाबाद विधायक आलमबदी आजमी, गोपालपुर विधानसभा के विधायक नफीस अहमद, मुबारकपुर विधानसभा के विधायक अखिलेश यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, देवनाथ यादव, लालजीत क्रान्तिकारी, डॉ हरिराम सिंह यादव, जोरार खान, अजीत कुमार राव, रामनरायन सिंह, संतोष यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।

No comments