Breaking Reports

चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ महिला समेत तीन गिरफ्तार



आजमगढ़ : थाना देवगांव पुलिस ने अन्तर्जनपदीय बाइक चोर गैंग के महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल व कटी हुई मोटरसाइकिल के 15 पार्ट बरामद किये है।

थाना देवगांव उ0नि0 अनुपम जायसवाल मय हमराह बृहस्पतिवार को जिवली तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि 3 लोग मोटरसाइकिल को काटकर उसके पार्ट को अलग कर कही बेचने के फिराक में है। देवगांव-जिवली मुख्य मार्ग से कुछ दुरी पर ग्राम कुड़िहर मुख्य मार्ग पर एक कच्चे मकान के पास एक मोटरसाइकिल खड़ी थी व कुछ लोग मोटरसाइकिल के पार्ट को अलग कर रहे थे। पुलिस ने दबिश देकर विजय बहादुर यादव उर्फ जितेन्द्र व उसकी पत्नी पुष्पा निवासी ग्राम कुड़िहर थाना बरदह, छोटेलाल सरोज पुत्र निवासी जिवली थाना बरदह को पकड़ लिया। घर की तलाशी लेने पर एक ग्लैमर मोटरसाइकिल व कटी हुई मोटरसाइकिल के 15 पार्ट बरामद हुए। 

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक गिरोह जो समीपवर्ती जनपदों से मोटरसाइकिल चुराकर उसके अलग-अलग पार्ट्स को बाजार में बेंचता है। बरामद दोनों मोटरसाइकिलों के बारे में बताया कि इसे जनपद वाराणसी से चोरी किये थे।

No comments