Breaking Reports

आजमगढ़ के सिल्क की साड़ियों का जलवा, जानिए इनकी खासियत


लखनऊ : लखनऊ का चिकन कपड़ा पूरे विश्व भर में मशहूर है, लेकिन इसे टक्कर देने लखनऊ की सरजमीं पर पहली बार आजमगढ़ का सिल्क का कपड़ा आया है। इन दिनों शहीद पथ स्थित अवध शिल्पग्राम में चल रहे यूपी दिवस प्रदर्शनी में आजमगढ़ का सिल्क ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है। ग्राहक इसे खूब खरीद रहे हैं। अवध शिल्पग्राम में चल रही इस साड़ी प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों की सिल्क की साड़ियों के साथ ही देश भर के अलग-अलग कोने से व्यापारी साड़ियों की अलग-अलग वैरायटी लेकर आए हुए हैं।

आजमगढ़ के सिल्क की साड़ियों का वजन 200 ग्राम है। सभी साड़ियां तीन तरह के धागों से बनी हुई है- जिसमें रेशम धागे से बनी साड़ियों की मांग ज्यादा है। ये सभी साड़ियां हाथों से बनाई जाती है। साड़ियों को बनाने में 5 से 7 दिन का वक्त लगता है। हल्के वजन की साड़ियां होती है इसीलिए शादीशुदा महिलाएं और लड़कियां भी इसे पहनना पसंद करती हैं। इनकी कीमत 3500 रुपए से लेकर 8000 रुपए तक है। सबसे महंगी 18000 रुपए तक भी साड़ी यहां पर मिल जाए।गी सभी साड़ियों की खासियत यह है कि इनका रंग धोने पर नहीं जाएगा और लखनऊ में इस तरह की साड़ियां लेकर वह पहली बार यहां आए है।

No comments