Breaking Reports

कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी ने झंडारोहण कर राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ



आजमगढ़ : 74वें गणतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट परिसर में झंडारोहण किया गया। इस अवसर उन्होंने राष्ट्रीय एकता, अखंडता, धर्म-निरपेक्षता और सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने की शपथ दिलाई गई। जीजीआईसी की छात्राओं ने देशभक्ति गीत गाए।

डीएम विशाल भारद्वाज ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति राष्ट्र की सम्पदा है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को बिना भेदभाव के समान अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कलेक्टर की संस्था सबसे पुरानी संस्था है, इस संस्था का जनपदीय प्रशासन में अहम भूमिका है। इसलिए हम सभी को बिना भेदभाव के जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए। राष्ट्र की सुरक्षा के लिए बेहद खराब स्थिति तब होती है, जब आम जनता को लगने लगे कि उसको अब न्याय नही मिलेगा।

No comments