Breaking Reports

आयुष खाद्य सुरक्षा मंत्री की मौजूदगी में पुलिस लाइन परिसर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस


आजमगढ़ : गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के आयुष खाद्य सुरक्षा मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, डीएम विशाल भारद्वाज, डीआईजी अखिलेश कुमार और एसपी अनुराग आर्य ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद परेड ने उन्हें सलामी दी। ट्रेनी आईपीएस शक्तिमोहन अवस्थी को डीजी सिल्वर मेडल सम्मानित किया गया। वहीं, 64 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवाओं के लिए अति उत्कृष्ठ सेवा पदक से सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर मंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहा कि देश को आजादी लाखों कुर्बानियां देकर मिली है। देश की आजादी के लिए मां-बहनों ने अपनों को खोया है। ऐसे में हमें अपने वीर सेनानियों से प्रेरणा लेनी चाहिए। मंत्री ने जिला प्रशासन और पुलिस के कार्यों की सराहना की। कहा कि पुलिस ने अपराध नियंत्रण सराहनीय काम किया है। 2022 में 30 हजार शिकायतों का निस्तारण किया। 7833 अपराधियों पर एफआईआर दर्ज की गई, जिसके सापेक्ष चार हजार अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। इसमें 100 ऐसे अपराधी हैं, जिन पर बड़ा इनाम था। मिश्र ने कहा कि 13 से ज्यादा अपराधियों के रासुका के मुकदमे दर्ज किए गए। 42 अपराधी मुठभेड़ में घायल हुए। 667 अपराधियों पर गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज किए गए। जिसमें 45 अपराधी जिन्होंने नाजायज तरीके संपत्ति अर्जित को जब्तीकरण की कार्रवाई गई। 60 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की गई, जो निश्चित रूप से शुभ संकेत है।

No comments