फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन की खरीद फरोख्त करने वाला मलेशियाई नागरिक समेत 5 गिरफ्तार
आजमगढ़ : जिले की पुलिस ने फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन की खरीद-फरोख्त करने वाले एक मलेशियाई नागरिक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये विदेशी नागरिको की जमीनो को सस्ते मूल्य पर उनके जाली, फर्जी, कूट रचित वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैनकार्ड आदि तैयार कराकर खरीदते हैं।
गंभीरपुर थाने की पुलिस को गोपनीय सूचना मिली की कुछ मलेशियाई नागरिक ग्राम जमालपुर थाना क्षेत्र गम्भीरपुर मे आये है और गांव के कुछ लोगो के साथ मिलकर अपने अवैध उद्देश्यो की पूर्ति हेतु कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन की खरीद व बिक्री का सौदा कर रहे है। जिसकी जांच थानाध्यक्ष गम्भीरपुर द्वारा की जा रही थी। गंभीरपुर थाने के इंस्पेक्टर विजय प्रकाश मौर्या ने बताया कि वाहन की चेकिंग मे मोहम्मदपुर तिराहे पर मौजूद थे कि सूचना मिली कि ग्राम जमालपुर मे कुछ मलेशियाई नागरिक जमालपुर गांव के कुछ लोगो के साथ मिलकर अपने अवैध उद्देश्यो की पूर्ति हेतु जमीन की खरीद फरोख्त करने तथा आपराधिक कार्यो को कारित करने हेतु अवु होरैरा के घर पर एकत्रित है तथा इन सबके द्वारा कुछ मलेशियाई नागरिको के साथ मिलकर उनके नामो के कूट रचित वोटर आईडी कार्ड, आधार और पैनकार्ड बनवा लिए हैं। जिसकी सहायता से यह काम किया जा रहा है।
एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार फर्जी आई कार्ड बरामद किया है। आरोपी अब तक चार बीघे जमीन की रजिस्ट्री फर्जी आईडी कार्ड से कर चुके हैं जबकि तीन बीघे जमीन की और रजिस्ट्री कराने के प्रयास में थे। आरोपियों के मामले में गहन छानबीन की जा रही है। पुलिस पूछतॉछ में यह बात भी सामने आई कि अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है जो अपने आर्थिक लाभ के लिए यह काम करता है। गांव के व आस पास के विदेशी नागरिकता प्राप्त लोगो की जमीन इश्तेयाक अहमद जो कि मलेशिया की नागरिकता प्राप्त किये हुए है की सहायता से मलेशियाई नागरिको की जमीनो को सस्ते मूल्य पर उनके जाली, फर्जी, कूट रचित वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैनकार्ड आदि तैयार कराकर खरीदते हैं। आरोपियों में इश्तेयाक अहमद मलेशिया का रहने वाला है और हाल पता गंभीरपुर थाने का है। जबकि अबु हुरैरा, अबुल खैर, अंसार अहमद और मोहम्मद अशहद को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक पासपोर्ट, एक वीजा, चार निर्वाचन कार्ड, एक वोटर आईडी कार्ड और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

No comments