आजमगढ़ पहुँचे शिवपाल यादव ने भाजपा पर बोला हमला, कानपुर की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण
आजमगढ़ : जिले में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने बुधवार की सुबह जनपद पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया और कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र में सत्ता परिवर्तन होगा।
शिवपाल यादव बुधवार को अतरौलिया विकास खंड के गदनपुर ग्राम में रामप्यारे यादव की सुपुत्री की शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार विकास तो कर नहीं सकती है। ऐसे में लगातार जाति धर्म के नाम पर जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। भाजपा को जनता की समस्याओं महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार की समस्या पर कुछ नहीं बोलना है। जनता का ध्यान इन मुद्दों से भटकाना चाहती है। सपा नेता का कहना है कि विधानसभा चुनाव के समय भाजपा के नेता जहां भी चुनाव प्रचार करने जाते थे वहां पर बुलडोजर के नाम पर ताली बजाते थे पर आने वाले समय में भाजपा के यह नेता अपना सिर पीटेंगे।
शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, कानपुर की हुई घटना प्रदेश सरकार की मंशा को जाहिर करती है। आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में सरकार फेल हुई है। आगामी 2024 के चुनाव में प्रदेश में समाजवादी पार्टी अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव जीतेगी और केंद्र की सत्ता में परिवर्तन होगा। आज जनता महंगाई से त्रस्त हो चुकी है। ऐसे में वह परिवर्तन के मूड में आ चुकी है। इस दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव, निजामाबाद के सपा विधायक आलम बदी सहित अन्य बड़े नेता मौजूद रहे। शिवपाल यादव इसके बाद गाजीपुर के लिए रवाना हो गए।

No comments