सांसद निरहुआ ने आजमगढ़ के ऐतिहासिक विकास के लिए सीएम योगी से की मुलाकात, जानिए क्या मांगा?
लखनऊ : आजमगढ़ (Azamgarh) लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal yadav Nirahua) ने अपने संसदीय क्षेत्र के विकास, विभिन्न जरूरतों और समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की।
सांसद दिनेश लाल यादव ने सगड़ी तहसील अंतर्गत देवारा में 100 बेड के अस्पताल के निर्माण, गोपालपुर विधानसभा अंतर्गत परशुरामपुर में तहसील निर्माण, रासेपुर-तितरा मार्ग की बदहाल स्थिति और उसके जल्द निर्माण की आवश्यकता की ओर सीएम योगी का ध्यान आकृष्ट कराया। देवरांचल को विकास के पथ पर अग्रेसित करने के लिए सरकारी दुग्ध डेयरी के निर्माण, अधीनस्थ न्यायालय आज़मगढ़ और सत्र न्यायालय आज़मगढ़ के बीच व्यस्ततम सड़क पर गेट नं 1 व गेट नं 5 के बीच अधिवक्ताओ और आमजन की सुविधा के लिए अंडर पास बनवाने का अनुरोध किया।
सांसद निरहुआ ने महाराजगंज के बाबा भैरवनाथ धाम के सौंदर्यीकरण सहित प्रभु श्रीराम के अयोध्या, बाबा विश्वनाथ की काशी, गुरु गोरखनाथ के गोरखपुर और पावन प्रयागराज, इन चारों धार्मिक स्थलों के बीच में पड़ने वाले ऋषि मुनियों-साहित्यकारों की धरती आज़मगढ़ के तमसा नदी पर रिवर फ्रंट के निर्माण सहित विगत दिनों सदन में उठाये गए पर्यटन के दृष्टि से माता अनुसूया के पुत्र भगवान दत्तात्रेय, चंद्रमा ऋषि, दुर्वाशा ऋषि के आश्रम के सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार को भेजने का अनुरोध किया।
साथ ही हरिहरपुर संगीत घराना के कलाकार दिवंगत आदर्श मिश्रा के परिवार को आर्थिक सहायता और नौकरी प्रदान करने का अनुरोध किया। सांसद ने कहा कि उपरोक्त सभी विषयों पर परम पूज्य महाराज जी ने तत्काल कार्यवाई का भरोसा दिया। आज़मगढ़ की समस्त सम्मानित जनता की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी का कोटि कोटि आभार।

No comments