वाराणसी-आज़मगढ़-गोरखपुर नई रेल लाइन के लिए जल्द ही निकलेगा टेंडर
लखनऊ : आज़मगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने वाराणसी-आज़मगढ़-गोरखपुर नई रेल लाइन के संबंध में दिल्ली में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने जानकारी दी कि जल्द ही नई रेल लाइन के निर्माण प्रक्रिया के लिए टेंडर निकाला जाएगा।
सांसद निरहुआ ने ट्विट किया, वाराणसी-आज़मगढ़-गोरखपुर नई रेल लाइन के संबंध में दिल्ली में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार लाहोटी जी से मुलाकात हुई। उन्होंने बताया कि डीपीआर बनाने का कार्य टेंडर के माध्यम से चयनित एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी की विशेष कृपापात्र इस रेल लाइन का डीपीआर बन जाने के बाद जल्द ही आगे की निर्माण प्रक्रिया के लिए टेंडर निकाला जाएगा। साथ ही श्री लाहोटी जी को जनपद आज़मगढ़ के अंतर्गत आने वाले रेलवे क्रासिंग फरिहा से सरायमीर गेट नं 50C जो 50 गांवों को जोड़ता है, उसे तत्काल खोलने और रेलवे फाटक 21C के पास भूमिगत अंडर पास के निर्माण का अनुरोध किया। उपरोक्त सभी मांगों के लिए अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को निर्देशित करने के श्री लाहोटी जी का बहुत बहुत आभार।

No comments