Breaking Reports

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर 5 लाख रूपये लेने वाले दो गिरफ्तार



आजमगढ़ : मेंहनगर थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर 5 लाख से अधिक रूपये लिए थे।

पीड़िता के परिजनों ने मेंहनगर थाने में शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि अभियुक्त अतीक उर्फ छोटक ने एक वर्ष पूर्व नाबालिग पौत्री को बहला-फुसलाकर अश्लील वीडियो बना लिया। इस अश्लील वीडियो को दिखाकर आरोपी पीड़िता से कई बार में 10 हजार, 15 हजार कर पांच लाख से अधिक रूपया लिया। इस पूरे मामले में आरोपी का सहयोग ओसाम, सरजील और सलमान द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही आरोपी लगातार स्कूल जाते समय आरोपी पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करता था और पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी देता था। इस मामले में पुलिस ने पाक्सो एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी।

No comments