बुजुर्ग महिला ने पुलिस पर लगाया बेटे के अपहरण का आरोप, साज़िश में बहू भी शामिल
आजमगढ़ : शहर कोतवाली के पहाड़पुर निवासी बुजुर्ग शाहिदा खातून पत्नी स्वर्गीय नसीम मोहम्मद, ईस्टर्न डिस्ट्रीब्यूटर्स एजेंसी ने बुधवार को अपने आवास पर प्रेसवार्ता कर अपनी बड़ी बहू पर अपने छोटे बेटे का अपहरण करवाने का आरोप लगाया है। शाहिदा खातून के अनुसार बड़ी बहू शबाना परवीन से उनका प्रॉपर्टी का विवाद है। जिसको लेकर शबाना ने पुलिस को अपने साजिश में मिलाया है। पुलिस से छोटे बेटे जैद का अपहरण करवा लिया है। वह 3 दिन से अपने पुत्र से बात करने का प्रयास कर रही है, लेकिन बात नहीं हो पा रही है। किसी ने मैसेज भेजा कि पुलिस उसको लेकर लखनऊ आ गई है जबकि जैद के नाक में पाइप लगी है। दवा चल रही है तो वह कैसे मुंबई से लखनऊ ले आया गया। शाहिदा खातून ने शासन और पुलिस प्रशासन से अभिलंब मामले को संज्ञान में लेते हुए जैद को छोड़ने की गुहार लगाई।
शाहिदा खातून ने बताया कि बड़ी बहू शबाना परवीन और उसके दामाद खालिद नजीर निवासी हंसवर जिला अंबेडकरनगर के खिलाफ 26 जून 2023 को शहर कोतवाली में उनके छोटे बेटे जैद को जान से मारने की कोशिश के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया कि 26 जून 2022 को शबाना परवीन और उसके दामाद खालिद नजीर ने जैद को पानी की बोतल में जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने की कोशिश की, जिसका इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में में चल रहा था। अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे पर दबाव बनाने के लिए शबाना परवीन ने जैद का पुलिस से अपहरण करवाया। उन्होंने बीमार जैद को रिहा करने की मांग की। उन्होंने आशंका जाहिर की कि पुलिस की आड़ में बदमाश भी जैद का अपहरण कर सकते हैं, इसलिए पुलिस मामले की जांच कर सच्चाई का पता लगाए।

No comments