Breaking Reports

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत

 


आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में ट्रांसफार्मर के पास टूट कर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मां-बेटे की मौत हो गई। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही दोनों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया गांव निवासी शाबिर 26 पुत्र बेचन खान मंगलवार को किसी काम से अपने खेत पर जा रह था। इसी दौरान पास में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से 50 मीटर की दूरी पर टूट कर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर तक जब शाबिर घर नहीं लौटा तो उसकी मां अखतरून 55 उसे खोजते हुए खेत की तरफ गई तो बेटे को तार की चपेट में आया देख उसे तार से अलग करने का प्रयास किया और  वह भी करंट की चपेट में आकर झुलस गई। जिससे उसकी भी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण मौके पर जुट गए। 

ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार को ही तार टूटा था और इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई थी लेकिन न तो बिजली विभाग ने तार को ठीक कराया न ही बिजली की सप्लाई ही बंद किया। जिसके चलते यह हादसा हो गया। बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के ही मां-बेटे के शव को सुपुर्दे खाक कर दिया।

No comments