Breaking Reports

विधायक रमाकांत यादव की तीन मामलों में हुई कोर्ट में पेशी



आजमगढ़ : बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की मंगलवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से तीन मामलों में कोर्ट में पेशी हुई। दो मामलों में चार सितंबर तो एक में पांच सितंबर पेशी की अगली तारीख कोर्ट ने तय की।

 पहला मामला फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी बाजार में हुई फायरिंग का था। जिसमें रमाकांत यादव के साथ ही पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी भी नामजद हैं। मामले में न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट ओम प्रकाश वर्मा ने सुनवाई के लिए पांच सितंबर की तारीख तय की। 

दूसरा व तीसरा मामला जहरीली शराब कांड से जुड़ा रहा। फूलपुर व अहरौला थानों में दर्ज दोनों मुकदमों की सुनवाई भी न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा की अदालत में थी। जिसमें अहरौला थाने में दर्ज मुकदमे की सुनवाई के दौरान वादी मुकदमा विजय सोनकर की गवाही हुई। इसके बाद न्यायाधीश ने मुकदमों में सुनवाई के लिए चार सितंबर तारीख तय की।

No comments