Breaking Reports

बेटे ने मार-पीटकर अपनी माँ को उतारा मौत के घाट, पिता ने भागकर बचायी जान



आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र में एक पुत्र ने अपनी मां की लाठी-डंडे व लात-घूंसे से पीट कर हत्या कर दी है। वृद्ध पिता ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी पुत्र को भी हिरासत में ले लिया है।

अतरौलिया थाना क्षेत्र के खानपुर फतेह गांव निवासिनी गुलाबी देवी (65) रविवार की सुबह अपने घर पर थी। पास में ही वृद्ध पति देवी प्रसाद सोनी भी मौजूद थे। इसी दौरान इनका इकलौता पुत्र राजू उर्फ राजकुमार सोनी पहुंचा। किसी बात को लेकर राजू का मां-बाप से विवाद हो गया। इसके बाद राजू अपने माता-पिता को मारने पीटने लगा। पिता देवी प्रसाद ने तो किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई लेकिन मां गुलाबी देवी पुत्र के लात-घूंसे व लाठी-डंडे से पीटते-पीटते प्राण त्याग दी। घर से भाग कर देवी प्रसाद ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पिता की तहरीर पर पुलिस ने इकलौते पुत्र के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए हिरासत में ले लिया है। मृतका एक पुत्र व एक पुत्री की मां थी। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

No comments