विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा ने निकाला मौन जुलूस, सांसद निरहुआ बोले- आज ही के दिन हुए थे भारत मां के दो टुकड़े
आजमगढ़ : सोमवार को सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" पर मौन जुलूस निकाला। भाजपा जिला कार्यालय से हरिऔध कला केंद्र तक मौन जुलूस निकाला गया। प्रेस वार्ता में सांसद निरहुआ ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाए जाने के उद्देश्य को लेकर जानकारी दी।
सांसद निरहुआ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर 14 अगस्त को शोक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। यह हमें याद दिलाता है कि जब भी हमें पीड़ा हुई हो, उसे कभी भूलना नहीं चाहिए। उसे याद रखना चाहिए और आने वाली पीढ़ी को भी बताना चाहिए कि आगे से ऐसा कभी ना हो। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन भारत मां के दो टुकड़े कर दिए गए थे। मौन जुलूस निकालने से यह होगा कि आपस में लोग चर्चा करेंगे कि आखिर इस दिन क्या हुआ था। मौन जुलूस में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू, पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, वर्तमान जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, पूर्व विधायक रामदर्शन यादव समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
No comments