Breaking Reports

दिवंगत छात्रा श्रेया त‍िवारी के माता-पिता से मिलकर सांसद निरहुआ न्याय दिलाने का दिया भरोसा, जाँच गैर जिले को स्थानांतरित किए जाने पर जताई हैरानी



 
आजमगढ़ : शहर के चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज में बीते 31 जुलाई को तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान गंवाने वाली छात्रा श्रेया तिवारी के घर शोक संवेदना व्यक्त करने सोमवार को सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ रानी की सराय स्थित छात्रा के आवास पर पहुंचे। पीड़ित परिवार से मिलकर उन्होंने उनकी पीड़ा को समझा और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

 रविवार को पीड़ित परिवार ने गोरखपुर जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनता दरबार में मिलकर अपनी पीड़ा बताई थी। दिवंगत श्रेया त‍िवारी के माता-पिता से मिलने के बाद सदर सांसद ने कहा कि जब इस बात को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया गया है तो हमें विश्वास है कि सच सबके सामने आएगा। उन्होंने इस मामले की विवेचना गैर जिले को स्थानांतरित किए जाने और लगे हाथ आरोपित प्रिंसिपल व क्लास टीचर को क्लीन चिट देने को लेकर हैरानी जताई।

सांसद निरहुआ ने कहा क‍ि जिस समय घटना हुई मैं संसद सत्र चलने की वजह से दिल्ली में था, लेकिन पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुआ था। कहा कि जब जिले की पुलिस द्वारा की गयी विवेचना पर जब पीड़ित परिवार को भरोसा था तो ऐसे में जांच को अचानक किसी दूसरे को सौंप देने का क्या औचित्य था। ऐसे में पीड़ित परिवार को शक पैदा होना लाजिमी है। खैर जब बात मुख्यमंत्री तक पहुंच गई है तो इस मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी। इसके लिए उन्होंने स्कूल प्रबंधन और इस मामले से जुड़े लोगों को सहयोग करने की अपील की है।

No comments