स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के 24 पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित, एक को गोल्ड एवं दो को सिल्वर
आजमगढ़ : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गृह मंत्रालय, भारत सरकार व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा जिले के कुल 24 पुलिस कर्मियों को प्रशंसा चिह्न एवं सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। इसमें गृह मंत्रालय द्वारा अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए 17, उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए एक तथा पुलिस महानिदेशक द्वारा शौर्य गोल्ड मेडल के लिए एक, सिल्वर मेडल के लिए दो तथा उत्कृष्ट सेवा सम्मान 3 पुलिसकर्मियों को दिया गया।
पुलिस महानिदेशक द्वारा शौर्य के लिए शैलेन्द्र कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय विशेष शाखा अभिसूचना विभाग आजमगढ़ को गोल्ड मेडल, मुख्य आरक्षी पवन यादव और उमेश कुमार यादव को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया है।
No comments