Breaking Reports

अज्ञात वाहन की चपेट आने से होमगार्ड की मौत


 

आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की भोर में अज्ञात वाहन की टक्कर से होमगार्ड की मौत हो गई। दुर्घटना के समय वह ड्यूटी से लौट रहे थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की।

देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार पश्चिम गांव निवासी राकेश सिंह (50) देवगांव कोतवाल में होमगार्ड थे। बुधवार की रात उनकी ड्यूटी निहोरगंज बाजार में लगी थी। वह ड्यूटी कर गुरुवार की भोर में करीब पांच बजे लौट रहे थे। जैसे ही वह कलीचाबाद गांव के पास पहुंचे, अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घर पहुंचने में देरी होने पर परिजन उन्हें तलाश करते हुए पहले देवगांव कोतवाली पहुंचे। इसके बाद पुलिस को लेकर वह उन्हें तलाश करते हुए देवगांव मेहनाजपुर रोड पर कलीचाबाद के पास पहुंचे तो वह मोटरसाइकिल से गिरे पड़े थे। आनन फानन में उन्हें सीएचसी लालगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना परिवार में मिलने पर कोहराम मच गया।

No comments