Breaking Reports

छात्रों के साथ अभद्रता करने के मामले में आरोपी शिक्षक गिरफ्तार



आजमगढ़ : जिले में शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आयी है, जहाँ एक स्कूल पहुँचें अभिभावकों ने शिक्षक द्वारा बच्चों के साथ गंदी हरकत करते पकड़ लिया। इसके बाद अभिभावकों ने संयुक्त रुप से शिक्षक के खिलाफ सिधारी थाने तहरीर दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

सिधारी थाने पर अभिभावकों ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि कंपोजिट विद्यालय कटघर पर तैनात अध्यापक रविवार को बच्चों के साथ गंदी हरकत कर रहे थे। ऐसा वे पूर्व में भी कर चुके है और ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ा भी था। माफी मांग लिए जाने के कारण उस समय शिकायत नहीं किया गया था।

रविवार को शासन के निर्देश पर स्वच्छता अभियान को लेकर विद्यालय खुला हुआ था। काफी संख्या में बच्चे स्कूल आए थे। जहां अध्यापक द्वारा मासूम बच्चों के साथ गंदी हरकत किया जा रहा था। इसकी जानकारी होने पर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को देखते ही आरोपी अध्यापक भड़क उठा और ग्रामीणों को गालियां देने के साथ ही धमकी भी देने लगा। इसके बाद ग्रामीण सिधारी थाने पर पहुंचे और प्रधानाध्यापक के खिलाफ नामजद तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।

एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि सिधारी स्थित कंपोजिट विद्यालय कटघर पर तैनात अध्यापक आफताब  अहमद द्वारा छात्रों के साथ अभद्रता की जाती है। इस मामले की जांच सीओ सिटी गौरव कुमार को सौंपी गयी थी। जांच में घटना की पुष्टि होने पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोक्सो व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। 

No comments