Breaking Reports

फर्जी वेबसाइट बनाकर करोड़ों रूपये की साइबर ठगी, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

 

आजमगढ़ : साइबर क्राइम पुलिस ने करोड़ों रूपये की साइबर ठगी करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 'Bitbull Coins' नाम से वेबसाइट बनाकर इन्वेस्टमेंट/क्रिप्टो, ट्रेडिंग के नाम पर लगभग 200 लोगों से करोड़ों रूपये की साइबर ठगी की है। पुलिस ने इनके पास से 24 चेकबुक, 11 एटीएम कार्ड, 7 मोबाइल फ़ोन, एक टाटा नेक्सोन कार, एक एटीएम स्वाइप मशीन, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य कागजात बरामद किये हैं।

जहानगंज थाना क्षेत्र के दुर्गादत्त मौर्या ने शुक्रवार को साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ में  प्रार्थना पत्र दिया कि 'Bitbull Coins' नाम से वेबसाइट www.bitbullcoins.com बनाकर इन्वेस्टमेंट/क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर फर्जी कागजात दिखाकर मेरे व मेरे अन्य साथियों के साथ लगभग 30 लाख की धोखाधड़ी की गयी  हैं। जिसकी सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 11/2023 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व  66 डी आई0टी0एक्ट पंजीकृत किया गया। उक्त अपराध के सफल अनवारण एंव अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए विवेचना के मध्य प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तो 4 अभियुक्तों का उक्त अपराध में शामिल होना पाया गया।


आज निरीक्षक विमल प्रकाश राय, साइबर क्राइम थाना के नेतृत्व में मोबाइल सर्विलांस के जरिये उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम कसारा थाना कोपागंज जनपद मऊ (CMD Bitbull) व सूर्यभान गौतम पुत्र श्री प्रसाद निवासी ग्राम मर्यादपुर थाना मधुबन जनपद मऊ (Manager Bitbull) को गिरफ्तार किया है तथा प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। विभिन्न बैंको के 24 चेकबुक, 11 एटीएम कार्ड, 7 मोबाइल फ़ोन, एक टाटा नेक्सोन कार, 4 Bitbull Coin ID Card, 10 Bitbull Investment Plan, Pumplate/ Broucher, एक एटीएम स्वाइप मशीन, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य कागजात बरामद हुए हैं। तत्पश्चात गिरफ्तार आरोपी को मा0 न्यायलय सी.जी.एम. के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

 पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्त संतोष कुमार पूर्वांचल डिजायर सिटी प्राइवेट लिमिटेड, पूर्वांचल एग्रो  प्राइवेट लिमिटेड नाम से अपना रियल स्टेट व एग्रो का व्यापर लखनऊ में रहकर करता था। अपने फर्म में पैसा लगाने के लिए उसने Bitbull Coins नाम से फर्जी वेबसाइट www.bitbullcoins.com बनवाकर इन्वेस्टमेंट/क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर लोगो से पैसा अपने विभिन्न बैंक खातो में जमा कराया था। गिरफ्तार अभियक्त लोगो को विभिन्न होटलों में वर्कशॉप के लिए बुलाते था। उसमे उन्हें Investment Plan, 2 परसेंट 365 दिन तक लगभग 03 गुना पैसा का लालच देता था। लोगो को Bitbullcoins की यूजर आईडी देकर फेक Profit/Loss डैशबोर्ड दिखाता था। इस अपराध में  इनके मैंनेजर सूर्यभान, टीम लीडर धनन्जय कुमार व अरुण कुमार सहयोग करते थे। टेक्निकल सपोर्ट दिल्ली के इंजीनियर से लिया जाता था। गिरफ्तार अभियुक्तों ने लगभग 200 लोगों से करोड़ों रूपये की साइबर ठगी की है।

No comments