Breaking Reports

बेहतर काम करने वाले तीन थानाध्यक्ष सम्मानित, मुबारकपुर थानाध्यक्ष को मिली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

 

आजमगढ़ : पुलिस लाइन सभागार में सोमवार की रात अपराध समीक्षा बैठक हुई। एसपी ने बेहतर काम करने वाले तीन थानाध्यक्षों को सम्मानित किया। उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ स्मृति चिह्न दिया गया। आगामी त्योहारों के सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक ने समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारी के साथ बैठक की।

अपराध समीक्षा में रैंकिंग के आधार पर सराहनीय कार्य करने वाले थाना प्रभारी मुबारकपुर राजेश कुमार व समस्त पुलिसकर्मी को पहला पुरस्कार मिला। वहीं, दूसरे स्थान पर अहरौला थानाध्यक्ष सुनिल दूबे व थाना के सभी पुलिसकर्मी रहे। तीसरे स्थान पर निजामाबाद थानाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव समेत थाना के सभी पुलिसकर्मी रहे। इसके साथ ही अक्तूबर माह में  उपनिरिक्षक योगेन्द्र प्रसाद को सर्वश्रेष्ठ विवेचना के लिए पुरस्कृत किया गया। इनके द्वारा बिलरियागंज में टप्पेबाजी की घटना को वैज्ञानिक संसाधन के माध्यम पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को भोपाल से गिरफ्तार किया था। सभी को पुलिस अधीक्षक ने ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। 


माह मार्च से जनपद में लागू की गई थाना मूल्यांकन प्रणाली की समीक्षा की गई। इस प्रणाली में कुल 30 बिंदुओं का समावेश कर उन पर अंक प्रदान कर थानों की रैंकिंग देने के लिए विकसित की गई है। इसमें प्रार्थना पत्र, आईजीआरएस, एफआईआर  पंजीकरण, घटना अनावरण, अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंटी गिरफ्तारी आदि को शामिल किया गया। त्रिनेत्र एप्प में अपराधी का डाटा फीड करना, गुंडा एक्ट में कार्यवाही इत्यादि के धनात्मक अंक एवं आमजन से दुर्व्यवहार, भ्रस्टाचार की शिकायत, अपराधी के फरार रहने, समन तामील न करने इत्यादि के ऋणात्मक अंक दिए जाते हैं।



समीक्षा के दौरान एसपी ने विगत तीन वर्षीय तुलनात्मक अपराध आंकड़ा, निरोधात्मक कार्रवाई की समीक्षा की। थानों पर जनसुनवाई तथा लम्बित शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक यथाशीघ्र निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। प्रतिदिन पैदल गश्त व वाहन चेकिंग करने तथा त्योहारों के मद्देनजर भीड़ वाले बाजार व कस्बों में अनिवार्य रूप से पुलिस बल की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा। आगामी त्योहारों के मद्देनजर स्थापित होने वाले प्रतिमा स्थल का भ्रमण कर आयोजकों से वार्ता कर कोई समस्या होने पर उनका समाधान कराए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आतिशबाजी की दुकान व लाइसेंसधारी विक्रेताओं से वार्ता कर अग्निरोधक की उचित व्यवस्था की जांच कर करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरूण कुमार दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

No comments