जहरीली शराब के मामले में सपा विधायक रमाकांत की वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई पेशी
आजमगढ़ : फतेहगढ़ जेल में बंद सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की सोमवार को जहरीली शराब कांड में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एमपीएमएलए कोर्ट में पेशी हुई। एक गवाह की गवाही के बाद न्यायाधीश ने इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 16 नवंबर निर्धारित की।
अहरौला थाना क्षेत्र में हुए जहरीली शराब कांड में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई थी। जिसमें एक मामला अहरौला थाने में दर्ज हुआ था जिसमें सात लोगों के मौत की बात थी तो दूसरा मामला फूलपुर में दर्ज हुआ था। जिसमें एक के मौत की बात थी। इन दोनों मामलों में बाहुबली विधायक रमाकांत यादव का नाम भी विवेचना के दौरान शामिल किया था। जिसकी सुनवाई वर्तमान में एमएपीएमएलए कोर्ट के न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा की अदालत में चल रहा है।
सोमवार को फतेहगढ़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बाहुबली विधायक कोर्ट में पेश हुए। सुनवाई के दौरान एक गवाह प्रभुदेई की गवाही हुई। इसके बाद न्यायाधीश ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 16 नवंबर की निर्धारित की है।
No comments