बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या
आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली के सदरपुर बरौली गॉव में सोमवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक घटना के समय अपने ट्यूबवेल से घर जा रहा था। वह हिस्ट्रीशीटर था।
सदरपुर बरौली गॉव निवासी बेलाल 28 सोमवार की शाम गॉव के बाहर दुर्वाषा रोड पर स्थित ट्यूबवेल पर बैठा था। 7:45 बजे के लगभग बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उस ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया। गोली लगने से बेलाल लहूलुहान हो कर मौके पर गिर पड़ा। हमलावर फायरिंग करते हुए दुर्वासा धाम की ओर फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजनों सहित गांव के लोग मौके पर पहुंचे। बेलाल को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। युवक की हत्या के बाद गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर फूलपुर कोतवाली पुलिस व फोरेंसिक टीम पहुँच गई और जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
घटना का कारण स्पष्ट नही हो सका है। पुलिस की दो टीम बदमाशो की तलाश में लगा दी गई है। घटना से परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मृतक फूलपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। अक्सर वह घर से बाहर ही रहता था।
No comments