Breaking Reports

पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर गोली लगने बाद गिरफ्तार, तीन बदमाश फरार

  


आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खानजहांपुर में गुरुवार की रात करीब 12:30 बजे पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि तीन बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

गुरुवार की देर रात फूलपुर कोतवाली प्रभारी शशिचंद्र चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि खानजहांपुर गांव के पास कुछ पशु तस्कर पिकअप वाहन पर गोवंशीय पशुओं को लाद रहे हैं। कोतवाल मामले की सूचना अंबारी पुलिस चौकी प्रभारी को देते हुए मौके के लिए रवाना हो गए। रात करीब साढ़े बारह बजे पुलिस टीम द्वारा पशु तस्करों को पकड़ने के लिए जब मौके पर घेराबंदी की गई तो पशु तस्करों की तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक पशु तस्कर के दाहिने पैर में गोली लग गई। जबकि तीन पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने घायल पशु तस्कर को हिरासत में ले लिया। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक पिकअप वाहन, चार गोवंश, एक तमंचा, दो खोखा एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया।



    घायल पशु तस्कर की पहचान अबू तालिब उर्फ तालिब निवासी ग्राम बखरा थाना सरायमीर के रूप में की गई। उसको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पूछताछ के दौरान अबू तालिब ने बताया कि मौके से फरार हुए तीनों पशु तस्कर अहरौला क्षेत्र के पीठापुर गांव के रहने वाले हैं। पशु तस्करों के इस गिरोह के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। घायल अबू तालिब के खिलाफ भी चार संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस फरार पशु तस्करों की तलाश में जुट गई है।

No comments