Breaking Reports

गर्लफ्रेंड को मेला घुमाने के लिए कर रहे बाइक चोरी, 3 युवक गिरफ्तार

 

आजमगढ़ : जिले की पुलिस ने सुनसान स्थानों से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बाइक चोरी के तीन आरोपियों को रविवार की अलसुबह चेकिंग के दौरान सेहदा पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गर्लफ्रेंड को दशहरा का मेला घुमाने और पैसा दिखाने के लिए बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

कंधरापुर थाने की पुलिस रविवार सुबह टीम के साथ जांच कर रही थी। इसी दौरान किशुनदासपुर सर्विस लेन की तरफ से तीन बाइक आती दिखी। जैसे ही बाइक समीप पहुंची तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार बाइक को पीछे मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने संदिग्ध देख बाइक सवार तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि तीनों बाइक चोरी की है। हम लोगों बाइक चोरी करके बेच देते हैं। अभियुक्तों के निशानदेही पर एक और चोरी की बाइक बरईपुर से बरामद की गई।

पकड़े गए आरोपी मयंक यादव ने बताया कि वह गर्लफ्रेंड को मेला घुमाने के लिए दो साथी रजनीश व शिवम के साथ बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था। पैसा आने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को भी मेला घुमाता था। आरोपी मंयक यादव निजामाबाद थाना क्षेत्र के कोलपुर, रजनीश कुमार व शिवम कुमार कंधरापुर थाना क्षेत्र के मकबूलपुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की चार बाइक, तमंचा, कारतूस और 4500 नकदी बरामद किया। पुलिस ने बताया कि आरोप है कि अब तक छह बाइक चोरी कर चुके हैं।

No comments