जिलाधिकारी ने की चकबंदी के कार्यों की समीक्षा, कहा-लंबे समय से एक जगह तैनात चकबंदी लेखपाल...
आजमगढ़ : मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार-द्वितीय की अध्यक्षता में चकबंदी के कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान डीएम ने कहा कि समस्त नवीन परती एवं पुरानी परती भूमि और एक जैसी जमीनों को चिह्नित कर एक जगह किया जाए। उन्होंने कहा कि कि चिह्नित सरकारी जमीनों को चकरोड के किनारे करना सुनिश्चित करें। जिससे भविष्य में उस जमीन का उपयोग सरकारी योजनाओं में किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिस ग्राम पंचायत में चकबंदी कार्यों का विरोध हो रहा है, उसका कारण स्पष्ट करें। यदि आम लोग चकबंदी कार्य का विरोध कर रहें है तो उनसे बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए चकबंदी प्रक्रिया को पूर्ण कराएं। यदि विरोध कोई भूमाफिया करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो चकबंदी लेखपाल लंबे समय से एक जगह तैनात है, उन्हें अन्य क्षेत्रों में स्थानांतरित कर नवनियुक्त चकबंदी लेखपालों को वहां तैनात करें। जब एक ग्राम की चकबंदी प्रक्रिया पूर्ण हो जाए, तभी दूसरे ग्राम की चकबंदी प्रक्रिया शुरू करें। बैठक में डीडीसी, चकबंदी अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments