Breaking Reports

नवागत जिलाधिकारी ने ग्रहण किया कार्यभार, जिले में विकास की रफ्तार होगी तेज



आजमगढ़ : जनपद के नवागत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बृहस्पतिवार की देर शाम कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले वे बरेली जिले में सेवा दे रहे थे। डीएम ने कहा कि जो सरकार की प्राथमिकता है, वही जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। सरकारी योजनाओं को समय पर पूरा कराया जाएगा। जनमानस की शिकायतों का प्रभावी तरीके से निपटाया जाएगा। कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे, इस पर फोकस रहेगा। यह भी प्रयास रहेगा कि जिले में विकास की रफ्तार तेज होने के साथ ही लोगों को रोजगार भी मिले।

जानकारी के मुताबिक मूलरूप से बिहार के बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर के रहने वाले रविंद्र कुमार ने वर्ष 1999 में आईआईटी की परीक्षा पास की थी, लेकिन शिपिंग को कॅरिअर चुना। वर्ष 2002 से 2009 तक मर्चेंट नेवी में काम किया। फिर इसे छोड़कर सिविल सेवा की परीक्षा दी। 2011 में चयन के बाद 2013 से 2016 तक सिक्किम में रहे। 

वह तैनाती के दौरान 19 मई 2013 को एवरेस्ट पर पहुंचे थे। 2015 में दूसरी बार चढ़ाई कर चुके हैं। डीएम रविंद्र कुमार आजमगढ़ से पहले बरेली, झांसी, बुलंदशहर समेत अन्य कई जिलों की कमान संभाल चुके हैं। दिसंबर 2017 से जून 2019 तक पेयजल स्वच्छता मंत्री उमा भारती के निजी सचिव भी रह चुके हैं।

No comments