सो रहे बुजुर्ग की जलकर मौत, परिजनों जताई हत्या की आशंका
आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र में मच्छरदानी में आग लगने से सो रहे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मच्छरदानी में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजनों ने दो लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, देवगांव कोतवाली क्षेत्र के श्रीकांतपुर गांव निवासी रामकरन विश्वकर्मा (60) चारपाई बुनने का काम करके अपना गुजर-बसर करते थे। उनके तीन बेटे थे जो मुंबई में रहते हैं। वहीं, दो बेटियों की शादी हो चुकी है। रामकरन सोमवार रात खाना खाकर अपने घर के बाहर बरामदे में चारपाई पर मच्छरदानी लगाकर सो गए थे। मंगलवार सुबह करीब चार बजे अज्ञात कारणों से उनकी चारपाई और मच्छरदानी में आग लग गई, जिससे वह झुलस गए। हादसे की सूचना पर कोतवाल विमल प्रकाश राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल रामकरन को तत्काल लालगंज सौ शय्या अस्पताल ले गए। वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें जौनपुर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, पुलिस घटना की जांच कर रही है।
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि मच्छरदानी में आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसी को नहीं है। इस मामले में तहरीर प्राप्त कर एफआईआर दर्ज किया गया है। घटना की जांच फायर सर्विस के ऑफिसर करेंगे। जांच होने पर पता चलेगा कि कैसे आग लगी है।
No comments