उपस्थिति रजिस्टर पर एडवांस में हस्ताक्षर, जिलाधिकारी ने रोका वेतन
आजमगढ़ : नवागत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कार्यभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड में दिखे। शुक्रवार को उन्होंने मंडलीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका में तीन चिकित्सकों का एडवांस हस्ताक्षर मिला। डीएम ने तीनों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्टोर रूम में दवाओं को सुव्यवस्थित तरीके से रखने का निर्देश दिया।
उन्होंने एसआईसी को अस्पताल परिसर के शौचालयों की नियमित सफाई, टूटी सीटों को तत्काल बदलने और सीलन वाली दीवारों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। लटक रहे बिजली के तारों को व्यवस्थित करने की हिदायत भी दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, हड्डी वार्ड, पर्ची काउंटर और औषधि स्टोर रूम का भी दौरा किया।
विभिन्न वार्डों में मरीजों से मुलाकात कर जिलाधिकारी ने उनका हाल-चाल जाना और अस्पताल की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उसके बाद इमरजेंसी वार्ड गए जहां सब ठीक पाया गया। डीएम ने जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र के किचन में कुपोषित बच्चों के लिए बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। वहीं उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में डॉ रहीस अहमद, डॉ मुकेश सहानी, डॉ आरपी गुप्ता का एडवांस हस्ताक्षर किया हुआ पाया। इस पर उन्होंने तीनों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीडीओ परीक्षित खटाना, एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, सीएमओ डॉ. अशोक कुमार, एसआईसी डॉ. ओमप्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे।

No comments