दो नवजात बच्चियों को झोले में भरकर झाड़ियों में फेंका
आजमगढ़ : जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शहर के डीएवी कॉलेज के पास किसी ने दो नवजात बच्चियों को झोले में भरकर झाड़ियों में फेंक दिया। बच्चियों के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई।
जानकारी मुताबिक शहर स्थित डीएवी कॉलेज के पास बाँध के किनारे सोमवार की शाम झाड़ी में से बच्चों के रोने की आवाज आई। आस पास के लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो झाड़ी में एक झोले में दो नवजात बच्चे थे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ब्रह्मस्थान चौकी प्रभारी विजय कुमार सहाय मौके पर पहुंचे और दोनों नवजातों को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के सीएमएस डॉ. विनय कुमार सिंह ने बताया कि जन्म के कुछ घंटों बाद ही बच्चियों को फेंका गया था। तेज धूप और गर्मी के कारण उनकी हालत बिगड़ गई थी। उपचार के दौरान एक बच्ची की सोमवार शाम को मौत हो गई, जबकि दूसरी बच्ची को गंभीर हालत में रेफर किया गया, लेकिन कुछ देर बाद उसकी भी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। चाइल्ड केयर को भी घटना की सूचना दी गई है।
No comments