Breaking Reports

कमिश्नर ने उपनिदेशक महिला कल्याण का वेतन रोका, दो अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण



आजमगढ़ : मंडल में विकास कार्यों की प्रगति को लेकर बुधवार को आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित आंकड़ों के आधार पर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर उपनिदेशक महिला कल्याण का वेतन रोका और अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड व जिला कार्यक्रम अधिकारी से स्प्ष्टीकरण तलब किया।

मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में बुधवार को विकास कार्यों की समीक्षा आयुक्त सभागार में हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विवरण के आधार पर मंडल के जनपदों में हुए विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि वृक्षारोपण अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। विभागों को सामाजिक वनीकरण के तहत वृक्षारोपण का लक्ष्य भी आवंटित कर दिया गया है। इसलिए सभी विभाग स्थलीय चयन एवं गड्ढा खुदाई का कार्य तत्काल पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा वृक्षारोपण के साथ ही पौधों का अनुरक्षण करना भी जरूरी है।

मंडल के जनपदों में नई सड़कों के निर्माण की समीक्षा के दौरान पाया गया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा गलत फीडिंग कराई गई है। जिसे सही कराने के लिए पूर्व में निर्देश दिया गया था। अभी तक फीडिंग सही नहीं कराई गई है। जिससे जनपद के साथ ही मंडल की भी रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। मंडलायुक्त विवेक ने इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार यूनिसेफ द्वारा कराए गए क्रास वेरीफिकेशन में काफी विसंगति मिलने पर उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी से भी स्पष्टीकरण तलब किया है।

मंडलायुक्त ने लापरवाही पर उप निदेशक, महिला कल्याण का एक दिन का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जनपद बलिया में पर्यटन विभाग की प्रगति खराब पाए जाने पर पूर्व में निर्देश दिए जाने के बावजूद संबंधित कार्यदायी संस्था द्वारा बैठक में प्रतिभाग नहीं किया गया। जिस पर मंडलायुक्त ने कार्यदायी संस्था के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को संस्तुति भेजने का निर्देश दिया। 

बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ रविंद्र कुमार द्वारा विकास कार्यक्रमों में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। 

No comments