दुष्कर्म और रंगदारी के आरोपी सुजीत सिंह पर एसएसपी ने घोषित किया इनाम
आजमगढ़ : थाना कोतवाली में दर्ज दुष्कर्म और रंगदारी के गंभीर मामले में वांछित चल रहे आरोपी सुजीत सिंह उर्फ भकोले (43) निवासी उकरौड़ा पर सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार घोषित किया है।
27 मार्च को पीड़िता ने कोतवाली थाने में तहरीर दी कि सुजीत सिंह उर्फ भकोले, प्रदीप सिंह और अजीत सिंह ने रंगदारी के लिए 50 हजार रुपये की मांग की और उसकी जवान बेटियों को उठा ले जाने की धमकी दी। रविवार रात 12 बजे ये लोग तमंचा लेकर पीड़िता के घर पहुंचे, जबरन दरवाजा खुलवाया और तमंचा दिखाकर रंगदारी मांगी। बच्चों के शोर मचाने पर पड़ोसियों की आवाज सुनकर आरोपी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इस आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया। विवेचना के दौरान आरोपी की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से 3 अप्रैल 2025 को गैर-जमानती वारंट जारी किया गया।
No comments