Breaking Reports

दो पुलिसकर्मी बने शूटिंग चैंपियन, स्टेट लेवल पर सिल्वर मेडल जीतकर लहराया परचम



आजमगढ़ : 25वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता 2025 के 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में स्टेट स्तर पर 2nd रैंक प्राप्त कर सिल्वर मेडल अपने नाम करने वाले एसपी सिटी स्टेनों व महिला आरक्षी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने 05-05 हजार रूपयें के नकद पुरस्कार से किया सम्मानित।

यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन लखनऊ द्वारा आयोजित 25वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता 2025 जनपद प्रयागराज में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। जिसमें एसपी सिटी स्टेनो संजीव पाण्डेय द्वारा उ0प्र0 (पुलिस सेवाएं) में 2nd रैंक प्राप्त कर सिल्वर मेडल तथा 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता (महिला) में महिला आरक्षी शिरीना बानों द्वारा उ0प्र0 (पुलिस सेवाएं) में स्टेट स्तर पर 2nd रैंक प्राप्त कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

इस उपलब्धि के क्रम में आज 19 मई 2025 को एसएसपी हेमराज मीना द्वारा उक्त स्टेनों व महिला आरक्षी को 05-05 हजार रूपयें का नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही, उन्होंने दोनों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके समर्पण व मेहनत की सराहना की।

No comments