Breaking Reports

भाजपा नेता का घर ढहाने वाले जियाउद्दीन के मकान पर गरजा बुलडोज़र



आजमगढ़ : बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भावारायपुर गांव में बुधवार को प्रशासन ने सख़्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण कर बनाए गए भवन को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। यह भवन पोखरी और भीटे की जमीन पर कब्जा कर बनाया गया था।

जानकारी के मुताबिक, भावारायपुर गांव निवासी जियाऊद्दीन ने गांव स्थित पोखरी और भीटे की जमीन पर कब्जा कर भवन का निर्माण करा लिया था। इसका मुकदमा तहसील सगड़ी की कोर्ट में चल रहा था। 2022 में जियाउद्दीन को पोखरी की भूमि से कब्जा हटाने का आदेश तहसीलदार कोर्ट से जारी हो गया था। इसी बीच जन्माष्टमी के दिन जियाऊद्दीन ने अपने समर्थकों के साथ ट्रैक्टर लेकर भाजपा के शक्ति केंद्र संयोजक ओंकार गोड़ के घर को गिरा दिया और उनके साथ मारपीट भी की। इस मामले में बिलरियागंज थाने की पुलिस ने जियाउद्दीन और सदरुद्दीन के खिलाफ नामजद और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

इसी बीच भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह और सत्येंद्र राय सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले और पूरी घटना से अवगत कराया। सीएम ने जिला प्रशासन को कार्रवाई का निर्देश दिया तब प्रशासन हरकत में आया और पुराने आदेश के पालन में जुट गया। प्रशासन ने नोटिस जारी कर जियाऊद्दीन को कब्जा हटाने का निर्देश दिया। न हटाने की दशा में प्रशासन द्वारा हटाने की चेतावनी दी गई। नोटिस के बाद बुधवार की शाम तहसीलदार सगड़ी पुलिस फोर्स और जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे और जियाउद्दीन के मकान को ढहाकर जमीन को कब्जामुक्त कराया।

थानाध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दुबे ने बताया कि यह मकान भीटे और पोखरी की जमीन पर बना था। 2022 में ही इसे हटाने का आदेश हुआ था। तहसीलदार सगड़ी शिव प्रकाश सरोज के नेतृत्व में आज इसे हटाया गया है।

No comments