आजमगढ़ जिला अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात का शव, मचा हड़कंप
आजमगढ़ : जिला अस्पताल में गुरुवार सुबह महिला वार्ड के शौचालय में एक नवजात शिशु का शव मिलते से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और शौचालय को तत्काल ताला लगाकर बंद कर दिया गया। साथ ही कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया।
जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. आर. के. पासवान ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और शौचालय को सील करवा दिया। पुलिस की मौजूदगी में हमने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में पूरा सहयोग किया जा रहा है। पुलिस टीम ने मौके का मुआयना कर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नवजात किसका था और उसे शौचालय में क्यों छोड़ा गया।
यह घटना अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी तंत्र पर सवाल खड़े कर रही है। जहां एक ओर प्रशासन अपनी ओर से लापरवाही से इनकार कर रहा है, वहीं स्थानीय लोगों में अस्पताल की कार्यप्रणाली को लेकर नाराज़गी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि अस्पताल परिसर में इस तरह की घटनाएं बहुत चिंताजनक हैं।
स्थानीय लोगों और अस्पताल स्टाफ में चर्चा है कि यह घटना सामाजिक कलंक या पारिवारिक दबाव जैसे कारणों की वजह से हो सकती है। हालांकि, जब तक पुलिस जांच पूरी नहीं होती और पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी। पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य सुराग खंगाले जा रहे हैं। अस्पताल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वे जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग दे रहे हैं।
No comments