Breaking Reports

नाबालिग की फेसबुक आईडी हैक कर उड़ाए 53,900 रुपये, आजमगढ़ में बढ़ता साइबर क्राइम...



आजमगढ़ : जिले में साइबर अपराधियों का नेटवर्क लगातार सक्रिय होता जा रहा है। ताजा मामला मेंहनगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव से सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की की फेसबुक आईडी हैक कर उसके बैंक खाते से ₹53,900 की धोखाधड़ी की गई है। यह घटना दर्शाती है कि साइबर अपराधी अब सोशल मीडिया को माध्यम बनाकर सीधे बैंक खातों को निशाना बना रहे हैं।

पीड़िता निधि ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके मोबाइल नंबर से एक फेसबुक आईडी बनाई गई थी। 11 और 12 अगस्त 2025 को अज्ञात साइबर अपराधियों ने आईडी को हैक कर यूनियन बैंक खाते से चार अलग-अलग ट्रांजेक्शनों के जरिए कुल 53,900 रुपये निकाल लिए।

घटना की जानकारी होते ही निधि ने मेंहनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई और मदद की गुहार लगाई। थाना प्रभारी संजय सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़िता की तहरीर मिल गई है। साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़ जिले में पिछले कुछ महीनों में साइबर फ्रॉड के मामलों में तेजी से इज़ाफा हुआ है। खासकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर लोगों के बैंक डिटेल्स हासिल करने और खातों से पैसे उड़ाने की घटनाएं आम होती जा रही हैं। विशेषज्ञों की सलाह है कि सोशल मीडिया खातों को मजबूत पासवर्ड और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के ज़रिए सुरक्षित किया जाए, साथ ही बैंकिंग संबंधित जानकारी किसी के साथ साझा न करें।


साइबर अपराधों से बचाव के उपाय

* अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को मजबूत पासवर्ड दें।

* टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का इस्तेमाल करें।

* बैंकिंग जानकारी कभी भी ऑनलाइन या अनजान लोगों के साथ साझा न करें।

* संदिग्ध लिंक या मैसेज पर क्लिक करने से बचें।


#CyberCrime #AzamgarhNews #SocialMediaSafety #BankFraud #Mehnagar

No comments