मां की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाला बेटा चढ़ा पुलिस के हत्थे
आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद में मां की हत्या करने वाले बेटे को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को दिन में आरोपी बेटे को मुखबिर की सूचना पर सौ शैय्या अस्पताल तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि 21 अगस्त को अतरौलिया थाना क्षेत्र के अचलीपुर गांव निवासी प्रवीण कुमार पांडेय ने थाने में तहरीर दी थी कि उसका सगा भाई प्रवण कुमार पांडेय उर्फ मनीष ने मकान बंटवारे के विवाद में मां विजयकांति देवी पर कुल्हाड़ी से गर्दन और सिर पर हमला कर दिया। गंभीर चोटों के कारण विजयकांति देवी की मौत हो गई। मामले में अतरौलिया थाना प्रभारी मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश में जुट गए।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 22 अगस्त की सुबह करीब आठ बजे आरोपी प्रवण कुमार को सौ शैय्या अस्पताल तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी पर 2023 में उस पर थाना कप्तानगंज में मारपीट और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो चुका है।
No comments