रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया लेखपाल, एंटी करप्शन यूनिट की बड़ी कार्रवाई
आजमगढ़ : जिले की एंटी करप्शन यूनिट ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार दोपहर एक बड़ी कार्रवाई की। सदर तहसील में तैनात लेखपाल प्रमोद कुमार सरोज को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई दोपहर 3 बजे एसडीएम कार्यालय के पास की गई।
पीड़ित अमित कुमार सिंह ने एंटी करप्शन यूनिट को शिकायती पत्र सौंप कर आरोप लगाया कि लेखपाल प्रमोद कुमार सरोज, न्यायालय के आदेश के अनुपालन में भूमि के नक्शे में सुधार के एवज में 5000 रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। जैसे ही पीड़ित ने केमिकल लगे 5000 रुपये आरोपी को सौंपे, टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के समय तहसील परिसर में कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही कार्रवाई की सूचना फैली, वहां मौजूद अधिकांश लोग मौके से हट गए। एंटी करप्शन यूनिट ने दो सरकारी लोक सेवकों को स्वतंत्र गवाह के तौर पर नामित किया है, ताकि कार्रवाई की पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। एंटी करप्शन यूनिट ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ शुरू कर दी है।
No comments