UP ATS ने बड़े फर्जी आधार कार्ड गिरोह का किया भंडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार, बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों के लिए...
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने देशभर में अवैध गतिविधियों से जुड़े एक संगठित फर्जी दस्तावेज गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह बांग्लादेशी, रोहिंग्या और अन्य विदेशी नागरिकों के लिए फर्जी आधार कार्ड तैयार कर उन्हें भारतीय नागरिक बनाने की साजिश में लिप्त था। इस ऑपरेशन के तहत एटीएस ने 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, लैपटॉप, फिंगर स्कैनर और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
इस गिरोह का नेटवर्क आजमगढ़, गोरखपुर, मऊ, औरैया, सहारनपुर, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद व कोलकाता, बिहार के लखीसराय और कटिहार, तथा दिल्ली-एनसीआर तक फैला हुआ था। गिरोह के सदस्य जन सेवा केंद्रों का सहारा लेकर वीपीएन और रिमोट एक्सेस सिस्टम के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड तैयार कर रहे थे।
यह गिरोह दलालों के माध्यम से उन लोगों तक पहुंचता था जिनके पास भारतीय पहचान दस्तावेज नहीं थे या जो अपनी पहचान में बदलाव करवाना चाहते थे। इसके लिए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र और शपथ पत्र तैयार किए जाते थे। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर आधार कार्ड बनाए जाते थे, जिनका इस्तेमाल आगे चलकर पासपोर्ट बनाने, सिम कार्ड लेने, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और अवैध रूप से भारत में रहने के लिए किया जा रहा था।
एटीएस ने इस मामले में 19 अगस्त 2025 को थाना एटीएस लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों पर IPC की धारा 452, 38(4), 39, 336, 337, 340 और 6(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस इन अभियुक्तों की कस्टडी रिमांड की मांग करेगी ताकि पूरे नेटवर्क की परतें खोली जा सकें।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई है:
* मोहम्मद नसीम निवासी मंदे, आजमगढ़
* मोहम्मद शाकिब निवासी मंदे, आजमगढ़
* हिमांशु राय निवासी ग्राम सरसेना, पो. छपरा, जनपद मऊ
* सलमान अंसारी निवासी आरसी 936 इन्दिरा बिहार खौ खौरा कालोनी, गाजियाबाद
* गौरव कुमार गौतम निवासी जुआ बिधुना, जिला औरैया
* राजीव तिवारी निवासी 963 चौरी चौरा, गोरखपुर
* विशाल कुमार निवासी ग्राम भदाव, पोस्ट मालटारी, थाना बिलरियागंज, आजमगढ़
* मृत्युंजय गुप्ता निवासी ग्राम मदापुर समसपुर, पोस्ट व थाना घोसी, जनपद मऊ
इन सभी से पूछताछ जारी है और एटीएस को उम्मीद है कि गिरोह के और भी सदस्य और उनसे जुड़े बड़े नाम सामने आएंगे।
No comments