बस में संदिग्ध हालात में मिला बस चालक का शव, पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली गांव से एक दुखद घटना सामने आई है। गुरुवार सुबह एक बस में चालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान रविकांत यादव (30 वर्ष) निवासी बोझी गांव, थाना घोसी, जिला मऊ के रूप में हुई है।
रविकांत बुधवार की रात बस में ही सोए थे। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे बस मालिक नागेंद्र उन्हें जगाने नरौली पहुंचे। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर जब बस के अंदर झांका गया, तो रविकांत मृत अवस्था में पाए गए। तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही सिधारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि अभी मौत के कारण स्पष्ट नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
मृतक के छोटे भाई विजयकांत के अनुसार, रविकांत तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और परिवार की पूरी आर्थिक जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी। उनकी अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर है और ग्रामीण परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हैं।
No comments