SDM ने लेखपाल को किया निलंबित, तहसील में हड़कंप मचा
आजमगढ़ : मेंहनगर तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई के तहत एसडीएम ने एक लेखपाल को निलंबित कर दिया है। यह कदम उस वक्त उठाया गया जब लेखपाल को जमीन की पैमाइश के मामले में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार, गोपालपुर निवासी सूर्यबली पुत्र स्व. मुरारी सरोज ने मेंहनगर तहसील के लेखपाल राजेश मौर्य के खिलाफ एंटी करप्शन टीम को शिकायत दी थी। शिकायत में आरोप था कि जमीन की पैमाइश की रिपोर्ट लगाने के एवज में लेखपाल ने पांच हजार रुपये की मांग की थी।
टीम ने मामले की जांच की, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल राजेश मौर्य को उनके आवास परिसर से घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
गुरुवार को एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से आरोपी लेखपाल राजेश मौर्य को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई के बाद मेंहनगर तहसील में हड़कंप मच गया है। एसडीएम ने कहा, "भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी इससे सबक लें।"
इससे पहले मेंहनगर तहसील लेखपाल संघ के अध्यक्ष भी घूसखोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। वह अभी तक जेल से छूटे भी नहीं थे कि अब उनके साथी राजेश मौर्य भी उसी अपराध में गिरफ्तार हो गए।
No comments