Breaking Reports

इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, विदेश भेजने के नाम पर 88 लोगों से धोखाधड़ी



आजमगढ़ : थाना रौनापार पुलिस ने मंगलवार सुबह 10,000 के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी लाटघाट-गोरखपुर मार्ग से सुबह लगभग 4:10 बजे मुखबिर की सटीक सूचना पर की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी मनोज कुमार पुत्र झिनकू निवासी ग्राम जमुवा हरिराम द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया था कि अभियुक्त अखिलेश कुमार पुत्र मोतीलाल, निवासी ग्राम जमुवा हरिराम, थाना मुबारकपुर ने विदेश भेजने के नाम पर वादी सहित कुल 88 लोगों से धोखाधड़ी कर फर्जी वीजा उपलब्ध कराए और बड़ी रकम की ठगी की।

इस प्रकरण में थाना रौनापार में दिनांक 24 दिसम्बर 2021 को एफआईआर दर्ज की गई थी। मामले की विवेचना के दौरान अभियुक्त फरार पाया गया, जिसके पश्चात दिनांक 14 फरवरी 2023 को माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट और कुर्की की कार्रवाई पारित की गई। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और क्षेत्राधिकारी सगड़ी के पर्यवेक्षण में वांछित/इनामी अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष रौनापार अपनी टीम के साथ संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग में लगे थे। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम ने अभियुक्त को लाटघाट-गोरखपुर मार्ग से दबोच लिया।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है और उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। आगे की कार्रवाई विधिक प्रक्रिया के अनुसार की जा रही है।

No comments