Breaking Reports

7 साल के शाज़ेब की हत्या मामले में सपा नेताओं ने उठाई सख़्त कार्रवाई की माँग, दोषियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की मांग


आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र में 7 वर्षीय मासूम शाज़ेब अली की नृशंस हत्या के मामले ने पूरे ज़िले को झकझोर कर रख दिया है। हत्यारों ने न केवल मासूम की जान ली, बल्कि शव को बोरे में भरकर घर के गेट पर लटका दिया। इस दर्दनाक घटना को लेकर आम जनता के साथ-साथ राजनीतिक हलकों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना की शाम को ही मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए अब राजनीतिक दबाव भी बढ़ता जा रहा है।


मंगलवार को समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष हवलदार यादव, लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री डॉ. संग्राम यादव, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बेचई सरोज और नफ़ीस अहमद सहित अन्य वरिष्ठ नेता, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिले। प्रतिनिधिमंडल ने दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने और फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द सुनवाई कराने व बुलडोजर एक्शन की मांग की। 

नेताओं ने स्पष्ट कहा कि यदि पुलिस समय रहते पीड़ित परिवार की शिकायतों को गंभीरता से लेती, तो यह भयावह घटना रोकी जा सकती थी। उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि जिन पुलिसकर्मियों ने मामले में लापरवाही बरती, उन पर भी सख़्त विभागीय कार्रवाई की जानी चाहिए।

जब तक शाज़ेब अली के परिवार को इंसाफ़ नहीं मिल जाता, समाजवादी पार्टी मजबूती से उनके साथ खड़ी रहेगी। हम चाहते हैं कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिले, ताकि समाज में एक सख़्त संदेश जाए।

पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल

इस मामले ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्होंने समय रहते शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने मामले की गंभीरता को नजरअंदाज़ किया। अब समाजवादी पार्टी ने भी इस लापरवाही को उजागर करते हुए जवाबदेही तय करने की मांग की है।

No comments