Breaking Reports

संजीव पाण्डेय को मिली बड़ी जिम्मेदारी – बने निरीक्षक, SSP ने खुद लगाए स्टार



आजमगढ़ : जिले के पुलिस विभाग के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण सामने आया जब कार्यालय अपर पुलिस अधीक्षक नगर में कार्यरत उपनिरीक्षक (गोपनीय/स्टेनो) संजीव पाण्डेय को उनकी उत्कृष्ट कार्यकुशलता, कर्तव्यनिष्ठा और सेवाभाव के आधार पर निरीक्षक (गोपनीय) पद पर पदोन्नति प्रदान की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा स्वयं उनके कंधे पर स्टार लगाकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल भी उपस्थित रहे।

एसएसपी ने बताया कि संजीव पाण्डेय ने अपने अब तक के कार्यकाल में सदैव कुशलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। उनके समर्पण एवं अनुशासन ने विभाग में उनकी विशेष पहचान बनाई है। विभागीय पदोन्नति केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि उनके द्वारा दी गई निःस्वार्थ सेवा और परिश्रम की सराहना है।

आजमगढ़ पुलिस विभाग को विश्वास है कि निरीक्षक पद पर कार्यभार संभालने के बाद भी श्री पाण्डेय अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ववत निष्ठा एवं लगन से निभाते रहेंगे, जिससे विभाग को और अधिक मजबूती मिलेगी।

आजमगढ़ पुलिस परिवार की ओर से संजीव पाण्डेय को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं।

No comments