CMO ने स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण: ऑपरेशन कक्ष में गंदगी और उपकरणों की अव्यवस्था पर दी चेतावनी
आजमगढ़ : बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) डॉ. एन.आर. वर्मा ने जिले के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्वास्थ्य सेवाओं और ऑपरेशन कक्ष की स्थिति का जायजा लिया गया।
CMO डॉ. वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मिर्जापुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी अनुपस्थित थे। एक घंटे बाद उपस्थित हुए, उन्होंने बताया कि मुन्जियारी में सुरेन्द्र पुत्र दयाराम के डेंगू पॉजिटिव होने एवं सरायमीर में बुखार की शिकायत पर भ्रमण पर थे।
ऑपरेशन कक्ष में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कक्ष में अत्यधिक जाले, गंदगी और पौधों की जड़ें अंदर तक फैल गई थीं। उपकरणों पर मोटी धूल जमी हुई थी और कक्ष से दुर्गंध आ रही थी। मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को सख्त चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि कक्ष की तुरंत सफाई कराई जाए और भविष्य में ऐसी अव्यवस्था न हो।
इसके बाद मुख्य चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तहबरपुर का निरीक्षण करने पहुँचे। अधीक्षक डा. सुशील अग्रहरी और अन्य चिकित्सक उपस्थित थे। स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चल रही थीं, लेकिन निरीक्षण में कुछ कमियां भी उजागर हुईं:
* वाश बेसिन पर एल्बो नल का प्रयोग करने की सुविधा नहीं लगी थी।
* लैब में किए जाने वाले जांचों की सूची नहीं लगी थी।
* स्टोर के बाहर इमरजेंसी दवाओं की सूची अनुपस्थित थी।
* ऑपरेशन कक्ष में कुछ उपकरण खराब थे, जो शॉर्ट सर्किट के कारण प्रभावित हुए।
* कुछ उपकरणों की टैगिंग नहीं थी, जिससे मरम्मत में कठिनाई हो रही थी।
* दवाओं का रखरखाव मानक के अनुरूप नहीं था।
* उपस्थिति पंजिका अवलोकन करने पर उपचारिका शिखा तिवारी अनुपस्थित पाई गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी कमियों को तुरंत सुधारने के निर्देश दिए। अधीक्षक को बताया गया कि उपकरण की टैगिंग कराई जाए और दवाओं की रखरखाव व्यवस्था मानक के अनुसार सुनिश्चित की जाए। अनुपस्थिति स्पष्टीकरण भी प्राप्त कर सीएमओ को अवगत कराया जाए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वर्मा ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य केंद्रों की साफ-सफाई, उपकरणों की स्थिति और दवाओं का रखरखाव मानक के अनुसार होना अनिवार्य है। भविष्य में किसी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी निर्देशों का पालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाएगा।
No comments