कोलकाता के ज्वेलरी शॉप से करोड़ों की डकैती के मुख्य आरोपी को STF ने आजमगढ़ से किया गिरफ्तार
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने आजमगढ़ जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोलकाता में हुई ज्वेलरी शॉप डकैती के कुख्यात आरोपी आदर्श सिंह और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के समय उनके पास 20 लाख रुपए नगद और सोने-चांदी हीरे की अंगूठियां बरामद हुईं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त आदर्श सिंह जौनपुर जिले के केराकत थाने का रहने वाला है, जबकि उसका साथी सूरज सेठ थाना चोलापुर, वाराणसी का निवासी है।
कोलकाता के सोहन गोल्ड/डायमंड ज्वेलरी शॉप, टीन मुखर्जी रोड, थाना दानकुनी, चंदननगर, हुगली में दिनदहाड़े हथियारबंद छह डकैतों ने प्रवेश किया और दुकान में मौजूद लोगों पर हमला कर लगभग 5-6 किलोग्राम सोने और डायमंड की ज्वेलरी लूट ली। घटना से स्थानीय व्यापारियों में डर का माहौल बन गया।इस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस ने STF उत्तर प्रदेश को सीसीटीवी फुटेज, फोटो और अभिसूचना उपलब्ध कराई।
STF की जांच और गिरफ्तारी
एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी की टीम ने आदर्श सिंह और उसके सहयोगियों के आजमगढ़ एवं आस-पास के जिलों में छिपे होने की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की। गंभीरपुर टोल प्लाजा, थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ से आदर्श सिंह और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया।
STF की पूछताछ में पता चला कि आदर्श सिंह एक शातिर अपराधी है, जिसने लूट, डकैती और जानलेवा हमलों जैसे कई अपराधों को अंजाम दिया है। आदर्श सिंह पहले से बिट्टू (वैशाली) और विनोद राय (पटना) के संपर्क में था और उन्होंने मिलकर कोलकाता की ज्वेलरी शॉप पर डकैती की योजना बनाई।
आदर्श सिंह 2 अगस्त 2025 को बस द्वारा कोलकाता पहुँचा। गैंग के छह सदस्य दिनांक 3 अगस्त को ज्वेलरी शॉप में घुसे। एक सदस्य निगरानी करता रहा, जबकि पांच लोगों ने दुकान में मौजूद लोगों को एक जगह इकट्ठा कर मारपीट की और ज्वेलरी लूट ली। लूट के बाद मोटरसाइकिल छोड़कर क्रेटा और इनोवा कार से वाराणसी लौटे। इसके बाद आदर्श सिंह अपने गाँव बेहड़ा आया और ज्वेलरी का बंटवारा किया। सूरज सेठ को 35 लाख और सूरजीत को 30 लाख रुपए का हिस्सा दिया गया।
आदर्श सिंह के खिलाफ कई राज्यों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं:
* 2019: जौनपुर, चोरी से 76,000 रुपए की लूट।
* 2021: हत्या की साजिश, STF मुठभेड में भागकर फरार।
* 2022: जौनपुर में 50,000 रुपए की लूट।
* 2024: मुजफ्फरपुर में ज्वेलरी की लूट।
* 2024: बिहार, रामगढ़ में फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास।
आदर्श सिंह के सगे चाचा दीपक सिंह बेहड़ा भी कुख्यात अपराधी थे, जिनकी मुठभेड़ में मौत हो चुकी है। आदर्श सिंह पर बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में 15 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। STF ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से बरामद नकदी और आभूषण को जब्त कर लिया है। मामले की आगे की जांच और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।
No comments